ससुर की रिटायरमेंट पार्टी में गया था परिवार। चोरों ने घर पर कर दिया जेवरो पर हाथ साफ। चिचोली में हुई वारदात

बैतूल। बैतूल के चिचोली स्थित विवेकानंद वार्ड में एक किसान परिवार बीती रात अपने ससुर की रिटायरमेंट पार्टी में गया था।उधर चोरों में घर के दरवाजों के ताले तोड़कर करीब 5 लाख के जेवरात और नगदी।पर हाथ साफ कर दिया।
जोगली के किसान रामभरोंसे कारे और रामसेवक कारे के विवेकानंद वार्ड चिचोली स्तिथ आवास मे चोरो ने बीती रात सेंधमारी की घटना को अजांम दिया गया । चोरो ने सबसे पहले चैनल गेट पर लगे ताले को तोड़ा इसके बाद मकान के अन्दर दो अलग अलग कंपार्टमेंट के दरवाजो पर लगे ताले को तोड़ा। चोरों ने अन्दर कमरो की आलमारी मे सेंध लगाते हुए नगदी सहित जेवरात पर हांथ साफ कर दिया। ! चोरी की घटना लगभग 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है! चोरी के समय आवास मे कोई भी नही था। मकान मे रहने वाले दोनों भाई ससुराल पक्ष में रिटायरमेंट के कार्यक्रम में कनोजिया गए हुए थे। सुबह मकान मालिक राम भरोसे कारे घर पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। लाखों रुपए की इस चोरी में किसान रामभरोस ने बताया की परिवार के जेवरात, सोने का हार ,पायल, 2 अगुठी, 2 चैन, पैर पट्टी ,मच्छी एवं ₹ डेढ लाख की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।चिचोली थाना पुलिस ने बैतूल से डॉग स्कवाड को बुलाकर सर्चिंग की है।।लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बता दे की कारे परिवार का एक घर जोगली में भी है।जबकि यह परिवार बच्चो को पढ़ाने के लिहाज से चिचोली में भी रहता है।