ढाबे के हलवाई को कार ने उड़ाया, पाढर के पास हुआ हादसा। मौके पर मौत

बैतूल।। नेशनल हाई वे के एक ढाबे पर हलवाई का काम।करने वाले व्यक्ति को सड़क पार करते कार ने उड़ा दिया।उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। हादसा राजस्थानी ढाबे के पास हुआ।।
बताया जा रहा है की 53 वर्षीय इमरत पिता राम सिंह पगारे (53) ग्राम छुरी का रहने वाला था। वह राजस्थानी ढाबे पर हलवाई का काम करता था। आज सोमवार सुबह करीब 7 से 8 बजे शौच के लिए जाते समय रोड पार कर रहा था। तभी उसे कार ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में इमरत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाई वे पर राजस्थानी ढाबे के पास हुआ। जैसे ही घटना की जानकारी परिचित और परिजनों को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पाढर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की इमारत राजस्थानी ढाबे में हलवाई का काम करता था । जिसके तीन बच्चे हैं । एक लड़का और दो लड़की सभी की शादी हो चुकी है। इमरत सुबह शौच करने के लिए जाते समय रोड पार कर रहा था। उस समय रोड से गुजरने वाली तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी । जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।