बैतूल । रेत कांड में मुख्य आरोपी माने जा रहे शाहपुर निवासी अरशद कुरैशी को चोपना पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। वह जंगल में छिपते घूम रहा था। उसने पुलिस से बचने अपना हुलिया बदल लिया था। ग्रामीण वेशभूषा में वह लगातार एक पखवाड़े से छिपकर रह रहा था। उस पर रेत चोरी,अवैध उत्खनन,भंडारण ,परिवहन के कई केस दर्ज है।पुलिस पिछले 15 मई से अरशद और रिंकू को लगातार ढूंढ रही थी। रिंकू अब भी नही मिल सका है।

 

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने पिछले 14 मई की रात चोपना और शाहपुर इलाको में रेत के भंडारण पर छापामार कार्रवाई की थी।इस दौरान अरशद समेत कई रसूखदारों पर केस दर्ज किए गए थे।चोपना थाना प्रभारी राकेश सरयाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अरशद रानीपुर के जंगल में छिपा है।वह एक ढाबे पर खाना खाने आना वाला है। जैसे ही वह ढाबे की तरफ आया उसकी घेराबंदी की गई। उसे पकड़ लिया गया।जबकि उसका एक साथी भाग निकला। ।श्री सरयाम ने बताया कि अवैध रेत में जिन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज है उनकी भी पताराशी चल रही है हमारी टीम सूचना के आधार पर आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

बता दे की खनिज निरीक्षक भागवत नागवंशी ने आरोपी अंकुर उर्फ रिंकु राठौर पिता कुश राठौर निवासी स्टेशन रोड शाहपुर तहसील शाहपुर जिला बैतूल, अरशद कुरैशी पिता मोहम्मद इरशाद कुरैशी निवासी बडचौक शाहपुर थाना शाहपुर जिला बैतूल व एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 IPC सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा-3 के तहत मामला दर्ज करवाया था।

अरशद के खिलाफ थाना चोपना में भी खनिज निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने अंकुर उर्फ रिंकू राठौर और, अरशद कुरैशी पिता मो.इरशाद कुरेशी ,एक अज्ञात जेसीबी मालिक (अज्ञात) के खिलाफ धारा 379 IPC.एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इस कांड में महेंद्र, दीपेश और रविंद्र भी नामजद है।

न्यूज़ सोर्स : Sandmafia