Poll के बाद अब बढ़ा Toll Tax और Amul दूध पर महंगाई का डबल झटका, जानिए कितने बढ़ोतरी की गई है

Lok Sabha चुनाव {2024}के चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद.अब होंगा देश की जनता पर महंगाई का Double अटैक हुआ है. एक ओर जहां NHAI ने Toll टैक्स के रेट को भी बड़ोतरी की है, दूसरी तरफ Amul Milk के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है
देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और कल 4 जून इसके नतीजों का ऐलान होने वाला है. लेकिन इससे पहले ही लोगों पर महंगाई का डबल अटैक (Inflation डॉयबल आटक) हुआ है. पोल के बाद जहां टोल पर महंगाई बम फूटा है, तो अमूल का दूध खरीदना भी महंगा हो गया है. आम लोगों पर महंगाई का ये डबल अटैक उनकी जेब का खर्च बढ़ाने वाला है.
{Poll के बाद अब बढ़ा Toll Tax }
सबसे पहला झटका वाहन चालकों को लगा है. लोकसभा चुनावों के सभी चरणों की वोटिंग पूरा के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी टॉल Tax Hikeकर दी है. ये नई दरें आज 3 जून 2024 से लागू कर दी गई हैं. अब वाहन चालकों को सभी टोल प्लाजा पर 5 % ज्यादा टोल टैक्स देना होंगा
जबकि, (NHAI) के अधिकारियों की मानें तो ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2024 होने वाला था, लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे Toll दिया गया था. गौरतलब है कि national level यूजर फीस को सालाना संशोधन के तहत बढ़ाया गया है. ये इजाफा होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर महंगाई दर में चेंज से जुड़ा हुआ है. NHAI अधिकारियों की मानें तो नेशनल हाईवे नेटवर्क पर लगभग 855 यूजर फीस बेस्ड प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार यूजर फीस ली जाती है. इनमें से लगभग 675 public found हैं और 180 रियायतकर्ता द्वारा संचालित किए गए