रात भर से पार्षद रिंकू राठौर को ढूंढ रही पुलिस । रेत खनन मामले में पुलिस को है तलाश।

बैतूल। रेत माफिया का टैग लगने के बाद पुलिस प्रशासन के रडार पर आए रिंकू राठौर को पुलिस रात भर से ढूंढ रही है।लेकिन वह तलाश के बाद भी नही मिला। रात को पुलिस ने उसके घर को घेरकर तलाशी ली ।लेकिन वह भाग निकला। रेत के उत्खनन मामले के हाई प्रोफाइल होने के बाद पुलिस इसके एक मुख्य आरोपी रिंकू राठौर की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।
आज भी शाहपुर पुलिस उसे दिन भर ढूंढती रही।जबकि रात को उसके घर पर भी पुलिस ने अचानक दबिश दी थी।लेकिन वह भाग निकला। रिंकू शाहपुर के वार्ड क्रमांक चार का पार्षद भी है। उस पर बीते एक।पखवाड़े में रेत उत्खनन के कई मामले दर्ज हुए है।
एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के मुताबिक आज दिन भर पुलिस ने रिंकू के उन सभी ठिकानों पर उसकी तलाश की।जहां उसके होने की संभावना थी।लेकिन वह नही मिला। उसकी लोकेशन भी खंगाली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की रविवार रात भी पुलिस ने रिंकू के गणेश चौक शाहपुर स्तिथ मकान पर अचानक छापा मारा था।इस दौरान घर की महिलाओ को बाहर कर देर तक उसके घर की तलाशी ली गई।लेकिन वह पुलिस के छापा मारते ही भाग खड़ा हुआ।
बता दे की थाना चोपना में खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वशिष्ठ के आवेदन के आधार पर आरोपी अंकुर उर्फ रिंकू राठौर निवासी स्टेशन रोड शाहपुर तहसील शाहपुर जिला बैतूल, अरशद कुरैशी पिता मो.इरशाद कुरेशी निवासी स्टेशन रोड शाहपुर तहसील शाहपुर जिला बैतूल तथा जेसीबी मालिक (अज्ञात) के विरुध्द अपराध धारा 379 IPC एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। रिंकू के खिलाफ मारपीट,समेत अवैध उत्खनन के और भी मामले दर्ज है। पुलिस ने इस मामले में महेन्द्र धाकड़ पिता सदाशिव धाकड़ निवासी ग्राम मांडवी तहसील आठनेर जिला बैतूल, दिपेश पटेल और रविन्द्र चौहान के खिलाफ भी रेत चोरी के मामले दर्ज किए है।
रिंकू और अरशद को रेत खनन में पुलिस शाहपुर का मुख्य रेत माफिया मान रही है। गत नगरपरिषद चुनाव में वह निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत गया था। उसने नगर अध्यक्ष बनाये जाने में भाजपा को समर्थन दे दिया था।