किराना संचालक ने सब्जी के चाकू से खुद का गला काटा। नींद से जागी पत्नी तो देखा लहुलुहान

चिचोली ।आनंद राठौर। चिचोली के पास गांव बेला के।एक किराना दुकान चलाने वाले युवक ने सब्जी के चाकू से खुद का गला काट लिया। मानसिक परेशानी और डिप्रेशन के चलते उसने यह कदम उठाया। उसकी हालत स्थिर है।
गुरु प्रसाद पिता नंदलाल हिरपाचे (28) ग्राम बेला तहसील चिचोली का रहने वाला है।बीती रात करीब 2 बजे गुरु प्रसाद ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपना गला काट लिया । उसने यह कदम तब उठाया जब घर के सभी लोग सो रहे थे। रात में पत्नी रजनी लघुशंका के।लिए जागी तो उसने पति के गले से खून बहता देखा। उसने पति को लहुलुहान देख तो बाकि परिजनों को जगाया।जिसके बाद उसे प्राइवेट वाहन की सहायता से रविवार सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है।
युवक के पिता नंदलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक पहले शराब का सेवन करता था ।जिसे कुछ दिनों से शराब पीना बंद कर दिया था। युवक की मानसिक हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं है ।बीती रात उसने अपने हाथ से अपना गला चाकू से काट लिया युवक के पिता ने बताया कि उन्होंने उसे छोटे से किराना दुकान खोल कर दी है । वहीं युवक मजदूरी भी करता है। युवक की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है । जहां पर डॉक्टरो द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर रंजीत राठौर ने खबरम को बताया की मरीज स्टेबल है।वह बात भी कर रहा है।फिर भी उसके अंदरूनी अंगो पर कोई चोट के पहुंचने के आशंका पर उसका सीटी स्कैन करवाकर जांच कराई जा रही है।