भोपाल रेलवे स्टेशन से चुराया यूपी की महिला ने बच्चा। बैतूल में पकड़ाई। जीआरपी बैतूल ने किया बच्चा बरामद

बैतूल। भोपाल रेलवे स्टेशन से बीती शनिवार की रात चुराया गया एक तीन वर्षीय मासूम जीआरपी बैतूल ने दस्तयाब कर लिए है। बैतूल रेलवे स्टेशन के बाहर यूपी की एक महिला के पास से यह मासूम बरामद किया गया है। जिसे वह भोपाल से चुराकर भागी थी। पकड़ी गई महिला और बच्चे को जीआरपी भोपाल के सुपुर्द कर दिया गया है।
बैतूल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी प्रभारी प्रधान आरक्षक रवीश कुमार को सूचना मिली थी की एक महिला पातालकोट एक्सप्रेस से तीन साल बच्चा चुराकर नागपुर की तरफ भागी है। यह बच्चा भोपाल के।प्लेटफार्म नंबर 6 से चुराया गया था। रवीश कुमार ने तुरंत जीआरपी आरक्षक दिलीप रघुवंशी और कुलदीप लोटे को सक्रिय किया। उन्हे महिला को ढूंढने की हिदायत देकर कंट्रोल रूप से महिला के हुलिया व अन्य जानकारी जुटानी शुरू की। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे यात्रियों के फुटेज भी चेक किए।इसी बीच दोनो सिपाहियो ने बैतूल रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला को एक तीन साल के बच्चे के साथ पकड़ लिया। इस महिला का पता ठिकाना पूछने पर उसने अपना नाम अस्मितु पत्नी मोहम्मद कपिल (35)निवासी रिक्षा जिला बरेली उत्तरप्रदेश बताया। महिला से बच्चे के बारे में जानकारी पूछने पर वह सोष्ट जवाब नही दे सकी तो उसे जीआरपी पोस्ट लाकर पूछताछ की गई तो उसने बच्चे का अपहरण करना कुबूल कर लिया।जिसके बाद जीआरपी भोपाल को इस दस्त्याबी की सूचना दी गई।जिस पर भोपाल से एक महिला सब इंस्पेकर पार्वती मांझी को बैतूल भेजा गया जिसने महिला और बच्चे को अपने कब्जे में लेकर भोपाल रवाना हों गई। बताया जा रहा हैंकि पकड़ी गई महिला भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास ही घूमती रहती है।
भोपाल में हुआ था अपहरण का मामला दर्ज
जीआरपी भोपाल में इस तीन वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। गुना के बमोरी की महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी की वह 30 मई को नागपुर से भोपाल आई थी।उसके साथ उसकी बेटी का तीन साल का बेटा भी था। वह भोपाल आई तो यहां से
भोपाल जोधपुर ट्रेन से गुना चली गई थी । गुना से
अपना बैंक का बंद खाता चालू करवाकर
31 मई को वापस नागपुर जाने के लिये गुना से
भोपाल बस से आई । यहां बस स्टैंड से आटो से रेलवे स्टेशन भोपाल आई थी। रेलवे स्टेशन भोपाल मे वह प्लेटफार्म नंबर 6 पर टिकिट काउंटर के पास बडे पंखे के नीचे सो रही थी । इस दौरान उसका तीन वर्षीय नाती भी उसी के पास सोया था। रात करीब डेढ़ बजे उसकी नींद खुली तो उसका नाती गायब था।
जीआरपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर स्टेशन के फुटेज चेक कर बच्चे को पातालकोट एक्सप्रेस से ले जाना पाकर बैतूल सूचना दी थी। जीआरपी भोपाल टी आई जाहिर खान ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा की इस मामले का विस्तृत विवरण कल रविवार भोपाल में जारी किया जाएगा।इस वजह से यह साफ नही हो सका है की पकड़ी गई महिला ने बच्चे को क्यों और कैसे चुराया था।