Accident during Sanpna canal work : सांपना नहर के निर्माण में हादसा। फ्यूरी मशीन हाई टेंशन लाइन से टकराई।ड्राइवर झुलसा

बैतूल। भरका वाड़ी के पास आज दोपहर सांपना बांध की नहर की लाइनिग के दौरान फ्यूरी मशीन का ड्राइवर करंट की चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत स्थिर है। यह मशीन काम के दौरान हाई टेंशन लाइन से टकरा गई थी।
बताया जा रहा है की ठेका कंपनी आज भरका वाड़ी के पास नहर की लाइनिग के लिए सीमेंट मिक्सचर डालने का काम करवा रही थी। फ्यूरी मशीन से चल रहे इस काम पर फ्यूरी के ड्राइवर मोहम्मद सहाबुद्दीन (22) ड्राइविंग कर रहा था। इसी दौरान यह मशीन निर्माणस्थल पर ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से।टकरा गई।जिससे मशीन में करंट फैल गया। यहां तक की मशीन में हुए शार्ट सर्किट से आग भी लग गई। जैसे ही यह मशीन लाइन से टकराई ड्राइवर करंट से झुलसकर बेहोश हो गया।जिसे वहां मौजूद स्टाफ ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर और विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने बताया की युवक का एक्सरे और ईसीजी सामान्य आया है।लेकिन उसकी हालत गंभीर है।उसे आईसीयू में भर्ती कर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
इधर कम्पनी के साइट सुपरवाइजर अमित शर्मा के मुताबिक हादसा मशीन के बिजली लाइन से टकराने से हुआ है। घटना में ड्राइवर का बाया हाथ भी झुलस गया है।
बता दे की इस समय सांपना बांध की 38 किमी लंबी नहर की लाइनिग के लिए मेसर्स श्री राम कंस्ट्रक्शन कम्पनी ग्वालियर को ठेका दिया गया है।