बैतूल। दो दिन पहले आठनेर थाना इलाके में एक युवक की गला घोंट कर की गई हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले।में मृतक के दो दोस्तो को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने महज 19 हजार रू के।लिए उसकी हत्या कर दी।।मृतक ने आरोपियों को पिस्टल खरीदने के लिए रुपए दिए थे।जो वह वापस मांग रहा था।

 

 

पिछले बुधवार 29 मई को ग्राम कोटवार ने आठनेर थाने आकर पुलिस को सूचना दी थी कि मांडवी के पास गांव ढोंढखेड रोड पर कस्तूरचंद बोवन मासब के खेत टांका में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिसके सिर पर पत्थर रखा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलवाकर मौके का मुआयना करवाया था।

 

टांके डूबी लाश मिली थी

 

पुलिस को मौके पर युवक का शव मिला।जिसके सिर को टांका के पानी में पत्थर से दबा दिया गया था। जिसकी शिनाख्त के।लिए पुलिस ने व्हाटसएप में फोटो वायरल कर जानकारी जुटाई तो मृतक।की शिनाख्त रेणुका खापा गांव के 19 वर्षीय युवक लवलेश इवने के रूप में हुई। मृतक के गले में रस्सी से गला दबाने के निशान दिखाई दे रहे थे । पीएम।में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।

 

पिस्टल।का रूपया बना हत्या की वजह

 

पुलिस ने इस मामले में संदेहियी की तलाश शुरू की तो मृतक के दो दोस्तो पर शक गहराया।उनके फोन काल डिटेल भी इस बात की तस्दीक कर रहे थे। पुलिस ने संदेही दोस्त शुभम पिता राजू घोरसे (18) निवासी ईदगाह नगर आठनेर को अभिरक्षा में लिया गया जबकि सूरज पिता विनोद शनीसरे (20) निवासी ग्राम धामोरी को भी पकड़कर पूछताछ की गई तो इस हत्या का राज खुल गया। एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया की मृतक लवलेश के माता पिता की 2 साल पहले हत्या कर दी गई थी।

 वह इस हत्या का बदला लेना चाहता था। जिसके लिए उसे एक पिस्तौल की जरूरत थी। इसी पिस्टल को खरीदने के लिए उसने अपने दोस्त शुभम को ₹19 हजार रू दिए थे। लेकिन शुभम ने यह रकम खर्च कर दी थी। वह लवलेश को वह पिस्टल भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा था । ऐसे में लवलेश ने उसे उसे दी गई 19000 रुपए की रकम वापस मांग ली थी । जिसके चलते दोनों में कहा सुनी भी हुई थी। 

 घटना वाले दिन शुभम ने लवलेश को कॉल कर बुलवाया और फिर योजना बद्ध तरीके से उसे एक स्थान पर बुलाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पानी के टांके में उसकी लाश को पत्थर से दबा दिया।।

इस मामले में थाना आठनेर की पुलिस टीम में थाना प्रभारी आठनेर सरविंद धुर्वे, उनि मांगीलाल ठाकुरे उनि रामेश्वर गोस्वामी, उनि कविता नागवंशी, सउनि कमलसिंह ठाकुर, सउनि दिनेश धुर्वे, प्र आर बलराम सरयाम, अजय ग्यासवंशी, की अहम भूमिका रही।