बैतूल। शाहपुर के पास जामू ढाना में बीती रात एक डीजे वाहन में दबने से दो महिलाओ की मौत हो गई। मृतकों में एक 55 वर्षीय महिला और एक 17 साल की नाबालिग शामिल है। घटना में एक युवती भी घायल है।जिसे सीएचसी शाहपुर में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद नाराज बारातियों ने डीजे वाहन में आग लगा दी।

बताया जा रहा है की घटना बीती देर रात शाहपुर से 7 किमी दूर जामु ढाना में हुई। यहां गुल्लर ढाना से आई बारात में डीजे मैं गाने बजने को लेकर विवाद हो गया । इसी दौरान डीजे वाहन रिवर्स लेते समय पूछे चल रही महिला बाराती उससे टकरा गये ।।ढलान होने के कारण यह डीजे वाहन पलट गया। जिससे डीजे वाहन के नीचे 17 वर्षीय बालिका रेशमा पिता राजू इवने निवासी टेटरमाल बिजादेही और दो अन्य महिलाए दब गई । जिन्हे ग्रामीणों ने घायल हालत में निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया। महिला रामरती (55) की उपचार के दौरान शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में रात में ही मौत हो गई ।जबकि 17 वर्षीय बालिका ने जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। डीजे की टक्कर में महिला शांता (30) घायल हुई है । जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया गया है। घटना के बाद नाराज बारातियों ने डीजे वाहन में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर थाना प्रभारी जयपाल इवनाति सहित एसडीओपी मयंक तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि थाना बल सहित वे घटनास्थल पर पहुंचा थे। डीजे में लगाई गई आग को काबू में पा लिया गया है। गाना बजाने को लेकर ग्रामीणों में और डीजे चालक में विवाद हुआ। जिसके बाद डीजे चालक ने वाहन पीछे किया तो वह ढलान होने के चलते उससे कुछ लोग टकरा गए और डीजे वाहन पलट गया । जिसके बाद शादी में शामिल हुए बारातियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया । फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो मौतों पर मर्ग कायम किया गया है।फिलहाल डीजे संचालक की तरफ से कोई नही आया है। इस मामले में भी शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है की यह बारात गुलर ढाना से जामुन ढाना आई हुई थी। बारातियों के डीजे बजाने पर डीजे संचालक से हुए विवाद के बाद यह घटना हुई।