बैतूल। अवैध रेत खनन को लेकर प्रशासन की लगातार हो रही कार्रवाई से डंपर मालिक तंग है। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताते हुए अपना पक्ष रखा। खनिज विभाग ने बीते 15 दिन में 23 डंपर और मशीनों को जप्त किया है।इनमे 16 डंपर शामिल है। 

 

जिले भर के डंपर संचालक आज कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हुए उन्होंने यूनियन के बैनर तले 6 सूत्री मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा है।

 

बोले अवैध परिवहन नही करना चाहते

 

डंपर यूनियन ने कलेक्टर और खनिज अधिकारी पर अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि आपके द्वारा की जा रही कार्यवाही में हमेशा डम्फर वालो पर ही कार्यवाही की जाती है। उन्होंने सफाई दी कि 

 हम डम्फर वाहन मालिक किसी भी तरह से अवैध परिवहन नहीं करना चाहते।

 खदान में रेत हमारे द्वारा पूरा खनिज रायल्टी देकर परिवहन किया जाता है। फिर भी जब भी आपके विभाग द्वारा कोई कार्यवाही होती है। डम्फर मालिको को दोषी बनाया जाता है।

 

पूरी रॉयल्टी मांगी

 

यूनियन ने मांग की है की खदान मालिक द्वारा हम मोटर मालिको को रायल्टी पुरी दी जाये।

खदान मालिक द्वारा हमें मोटर मालिको को रायल्टी जिस खदान में वाहन जा रहा है उसी खदान की रायल्टी दी जाये।

 डम्फर मालिको को रेत खनन के लिये आवंटित खदानो की जानकारी नही होती है। ठेकेदार द्वारा बताये गये स्थान से रेत उठाना होता है । रेत यदि अवैध उत्खनन की जा रही है। तो इसमें डम्फर मालिक दोषी नही होते है। सही रेत खदान से रेत भरवाने एवं पर्याप्त मात्रा के अनुसार रायल्टी डम्फर मालिक को देन की जिम्मेदारी खनन ठेकेदार की होना चाहिए।

यह कि खनिज का परिवहन करते समय भी असामाजिक तत्व गाड़ियो को रोक के परेशान किया जाता है।

 

अब तक 16 डंपर पकड़े

 

बता दे की रेत के अवैध खनन को लेकर सख्त हुए बैतूल कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर पिछले 15 मई को शाहपुर इलाके में 20 करोड़ रु की रेत के साथ 31 डंपर 8 पोकलैंड मशीन जप्त की गई थी। 15 मई की रात को कलेक्टर ने यहां पुलिस,राजस्व और माइनिंग के अमले के साथ छापा मार कार्रवाई की थी। जिसके बाद दिन भर चलते रहे नापजोप के बाद करीब डेढ़ लाख घन मीटर रेत भी जप्त की थी।

हालाकि जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया की विभाग ने पिछले 14 मई से 30 मई तक 16 डंपर,3 ट्रेक्टर ट्राली,2 जेसीबी और 2 चैन मॉन्टेड पोकलेन मशीन जप्त की है।