पुलिस पेट्रोल पम्प पर पुलिस को ही लगा रहे थे चूना,दो गिरफतार,तीसरे की तलाश ,जाने कैसे चल रहा था पेट्रोल चोरी का धंधा

बैतूल। बैतूल में पेट्रोल टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर ने पुलिस को ही चूना लगा दिया। दोनो को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस पेट्रोल खरीदने वाले को ढूंढ रही है।
यह मामला बैतूल के सिविल लाइन स्तिथ पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प का है। इस पंप पर इटारसी डिपो से पेट्रोल टैंकर के जरिए बैतूल भेजा जाता है। पिछले 25 मई को इस टैंकर से पेट्रोल चोरी हो गया। आरआई नवीन सोनकर ने बताया की यह टैंकर जब पेट्रोल लेकर बैतूल पहुंचा तो हर बार की तरह की जाने वाली जांच में उतना पेट्रोल नही मिला।जितना इटारसी से भरकर भेजा गया था। वहां से 12 केएल पेट्रोल टैंकर में भरा गया था।जब बैतूल।में।जांच की गई तो उसमे सौ लीटर पेट्रोल कम था। टैंकर लेकर आने वाले ड्राइवर,क्लीनर से जब पूछताछ की गई तो दोनो ने स्वीकार किया कि उन्होंने रास्ते में एक ढाबे पर सौ लीटर पेट्रोल टैंकर से निकालकर बेच दिया था।
इस पर आज शाहपुर थाने में तीन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शाहपुर टी आई जयपाल इवनाती के मुताबिक ड्राइवर क्लीनर को जेल भेज दिया गया है। खरीदने वाले की तलाश की जा रही है।
दो गिरफतार,तीसरे की तलाश
पुलिस ने इस मामले में टैंकर के ड्राइवर गिरधारी सैनी और क्लीनर अनिल खंडेलवाल, को गिरफतार कर लिया है। जबकि पोला पत्थर के मुकेश धुर्वे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफतार दोनो ड्राइवर,क्लीनर को गिरफतार कर कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया है।
शुद्धता पर सवाल, लॉक सिस्टम फेल
इस मामले के खुलासे के बाद पैट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है। कड़ी सुरक्षा और लाकिंग सिस्टम के बाद पैट्रोल टैंकरों से पैट्रोल चोरी की घटना सामने आने से पैट्रोल की शुद्धता पर भी सवाल खड़े हो रहे है। सैकड़ो टैंकर रोजाना पेट्रोल के परिवहन में लगे रहते हैं ऐसे में टैंकरों से पैट्रोल चोरी होना और वो भी पुलिस जिस पेट्रोल पंप का संचालन कर रही हो उसमें इस तरह की घटना होना कई सवाल खड़े कर रहे है। बताया जा रहा हैं कि पिछले लंबे समय से टैंकर से पेट्रोल कम निकलने से पुलिस परेशान थी। पहले इन टैंकरों में 5 लीटर के आसपास पेट्रोल कम निकलता था।लेकिन जब सौ लीटर पेट्रोल कम निकला तो चोरी का शक पुख्ता हो गया। टैंकर चालक टैंकर के लॉक से छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम देते थे।