बैतूल। सारणी के बदमाश राकेश उर्फ जख्मी पिता सुरेश धुर्वे को कलेक्टर ने एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है।उस पर दस अपराधिक मामले दर्ज है। जबकि कई प्रतिबंधात्मक कार्रवाहियाँ भी की जा चुकी थी।।

 

पुलिस के मुताबिक थाना सारणी के विजयनगर निवासी बदमाश राकेश उर्फ जख्मी पिता सुरेश धुर्वे पर थाना सारणी में बलवा, अवैध हथियार रखना,मारपीट करना, चोरी करना,अड़ीबाजी करने के दस मामले दर्ज है। इस पर पुलिस ने कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। ताकि उसकी हरकते सुधर जाए।किंतु फिर भी इसकी आदतों में सुधार नहीं आ रहा था। वह लगातार वारदातो को अंजाम दे रहा था। इस पर एसपी बैतूल निश्छल एन झरिया ने 02 अप्रैल 24 को उसका जिलाबदर प्रकरण तैयार कर कलेक्टर बैतूल के सामने पेश किया था। जिसमे सुनवाई के बाद कलेक्टर ने राकेश उर्फ जख्मी को जिला बदर कर दिया। आदेश के तहत वह जिले के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा,नर्मदापुरम, खंडवा एवं हरदा की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित (जिलाबदर) किया गया है। यह आदेश आज बदमाश राकेश उर्फ जख्मी पिता सुरेश धुर्वे निवासी विजयनगर सारणी थाना सारणी को तामील कराया गया है।।