इतनी गर्मी की बिना चूल्हे छत पर तल गई पुड़िया। इस भाजपा नेत्री का वीडियो वायरल

श्योपुर। गर्मी पूरे सबाब पर है। ऐसे में रौद्र रूप दिखाते सूरज की तपन के कई नजारे सामने आ रहे है। इस बीच सोशल मीडिया में एक भाजपा नेत्री का छत पर तपती गर्मी में बिना आग के पुड़ियां तलने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। श्योपुर की यह नेत्री रील भी बनाती है।
Video के लिए link पर click करें 👇
https://youtube.com/shorts/yF7aSGbCVXI?si=IlhzOkrw0Vn22DPH
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह भाजपा नेत्री कल्पना राठौर खुली छत पर बिना किसी गैस चूल्हे या अन्य किसी आग वाले यंत्र के चिलचिलाती धूप में कढ़ाई में पूड़ियां तल रही हैं।।
वायरल हो रहे वीडियो को देख हर कोई हैरान है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो श्योपुर शहर के पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाली बीजेपी नेत्री कल्पना राठौर का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कल्पना गैस चूल्हे या अन्य किसी दूसरे उपकरण के बिना ही छत पर रखी कढ़ाई में तेज धूप के बीच पूड़ियां तल रही हैं। उन्होंने बताया की तेज धूप में उन्होंने तेल से भरी कढ़ाई छत पर रख दी थी।जब वे दो घंटे बाद यानि करीब तीन बजे पूड़ी बेलकर छत पर पहुंची और वहां धूप में रखी कढ़ाई में पुड़िया डाली तो वह गैस चूल्हे पर उबलते तेल की तरह तलने लगी। उन्होंने इसी तेल में कुछ नड्डे (पोंगे)भी तले। यह 26 मई का है। इस दिन यहां पारा लगभग 46 डिग्री था।