बैतूल में तेलंगाना एक्सप्रेस से गिरा दतिया का युवक ।मामा के घर जा रहा था हैदराबाद

बैतूल। बैतूल के शाहपुर के पास आज तेलंगाना एक्सप्रेस से एक युवक नीचे गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।युवक दतिया जिले का रहने वाला है।
बताया जा रहा है की दतिया जिले के बड़ा पोरसा निवासी दीपक कुशवाह (22)। हैदराबाद जा रहा था। इसके लिए पहले वह इंदौर से भोपाल आया था। भोपाल से वह हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था। रिजर्वेशन कंफर्म न होने के चलते वह कोच के गेट के पास खड़ा। अचानक झटका लगने से वह चलती ट्रेन से नीचे आ गिरा। यह हादसा उसके साथ बैतूल के ढोढरा मोहआर स्टेशन के पास पेश आया। रेल कर्मियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दीपक को शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। जहां उसे भर्ती कर इलाज चल रहा है। दीपक को सिर में चोट आई है। बताया जा रहा है की युवक हैदराबाद में रहने वाले मामा के पास फाइनेंस का काम सीखने जा रहा था।