बैतूल। बैतूल में कोरियर बॉय का काम करने वाले एक युवक की कालेज छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद बात शादी तक पहुंची लेकिन कुरियर बॉय युवक मुकर गए। आरोप है की इस बीच उसने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने राता माटी निवासी युवक को गिरफतार किया है। युवती एक कालेज में पढ़ती है। 

 

कोतवाली थाना इलाके के पाढर पुलिस चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक दिनेश कुमरे ने बताया की युवक नितेश यादव पिता बाबूलाल यादव (20) को उसके गान से गिरफतार किया गया है। उस पर युवती से दुष्कर्म का आरोप है। नितेश के खिलाफ कोतवाली थाने में पिछले 17 मई को अपराध क्रं. 524/2024 धारा 376(2) एन,450, 506 IPC का मामला दर्ज किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था। आज उसे गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

 

यह था मामला

 

आरोपी नितेश और कालेज में पढ़ने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। एसआई दिनेश कुमरे ने बताया की युवक शहर में कुरियर बॉय का काम करता है। युवती से दोस्ती के बाद दोनो में अंतरंग संबंध बन गए। इस दौरान युवती उससे शादी करने का कहती रही और वह झांसा देता रहा।आखिर उसने मना कर दिया। आरोप है की पिछले 2 मई को भी वह युवती के घर पहुंचा था।जहां उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया। 17 मई को भी ऐसा ही हुआ।जिसके बाद युवती ने उससे शादी का कहा तो उसने इंकार कर दिया ।जिसके बाद युवती ने उसके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई।इस मामले पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर ।आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

न्यूज़ सोर्स : Betul news