बोरदेही में पकड़ाए आईपीएल के सटोरी,चेतन और रोहित को पकड़ा,राकेश को ढूंढ रही पुलिस

बैतूल। IPL सट्टे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झरिया की सख्ती के चलते एक के बाद एक सटोरिए पुलिस गिरफ्त में आ रहे है। बैतूल,आमला के बाद अब बोरदेही में भी दो सटोरिए पकड़े गए है।
बोरदेही पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी की खेड़ली रोड पर आइपीएल सट्टा खेला जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल खेड़ली की तरफ तरोड़ा जोड़ पर पहुंचा तो यहां बडगांव के पास दो युवक सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़े गए। इनमे चेतन सोनी पिता योगेन्द्र सोनी निवासी ग्राम हथनोरा और रोहित उर्फ लालू पिता अमीर सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम बम्हनी शामिल है। जिनसे पूछताछ करने पर दोनो ने क्रिकेट मैच सनराईज हैदराबाद V/S कोलकाता नाईटराईटर पर क्रिकेट लाईन गुरू एप्प पर सट्टा लगाना बताया। युवकों के पास VIVO कंपनी का फोन, नगदी 630 रूपये, लीड़ पेन एवं सट्टा अंक लिखी डायरी मिली उनके पास आनलाईन फोन पे के माध्यम से रूपये पैसो का ट्रांसजेक्शन होना पाया गया। दोनो से पूछताछ करने पर उन्होंने सट्टे की रकम राकेश पिता फूलसिंह रघुवंशी निवासी पाथाखेड़ा थाना सारणी को देना बताया। यही नहीं कुछ अन्य लोगो के भी इस गोरखधंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 4 (क) मध्यप्रदेश पब्लिंक गेम्बलिंग एक्ट, 109 IPC एवं 66 IT ACT का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया है। पुलिस राकेश रघुवंशी और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगो की तलाश कर रही है जो सट्टा कारोबार मुलताई और खेड़लीबाजार क्षेत्र में चला रहे है।