कर्बला घाट पुलिया का मामला पहुंचा अदालत,चार दिन पहले नीचे गिर गई थी जीप

बैतूल। बैतूल के इंदौर परतवाड़ा हाईवे पर मौजूद कर्बला घाट पुलिया का मामला अदालत पहुंच गया है।यहां रेलिंग न होने से चार दिन पहले एक जीप नीचे जा गिरी थी। इसके बाद बैतूल के एक समाजसेवी ने पुलिया को चौड़ी करने यहां रेलिंग और लाइट की व्यवस्था करने स्थाई लोक अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में कलेक्टर और ईई pwd को पार्टी बनाया गया है।
बैतूल के पाथाखेड़ा निवासी अधिवक्ता और समाजसेवी धीरज गव्हाड़े ने धारा 22 सी विधिक सहायता अधिनियम के तहत कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर इस पुलिया की दुरुस्ती के लिए आदेश जारी करने की गुहार लगाई है।
बता दे की चार दिन पहले एक बुलेरो जीप यहां नीचे गिर गई थी।जिसमे तीन लोग घायल हो गए थे। अधिवक्ता गिरीश गर्ग ने बताया की कर्बला पुलिया का यह मामला स्थाई लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी के सामने पेश किया है । जिसमे पुलिया से जुड़े तथ्यों को रखकर इसमें सुधार की मांग की गई है।
यह है पूरा मामला
यह पुल बैतूल को अमरावती परतवाडा भैसदेही चिचोली भीमपुर हरदा, इन्दौर एवं अनेक ग्रामो को जोडने वाला पुल माचना नदी पर सदर एवं दनोरा के रास्ते पर स्थित है ।इस पुल के नीचे से माचना नदी बहती है जिसमे लगभग साल भर पानी रहता है।
यह पुल लगभग 70-80 वर्षों से अधिक पूर्व निर्मित पुल है जिसकी स्ट्रेन्थ वर्तमान भारी आवगमन को सहन किये जाने योग्य भी नहीं है। इस पुल पर से प्रतिदिन 100 से 150 यात्री बसे एवं अनेक भारी वाहनों तथा दो पहियों एवं चार पहियों वाहनों का भी लगातार आवागमन होता है।
इस पुल पर वाहनों एवं राहगीरों के आवागमन तथा सुरक्षा हेतू सड़क के दोनो किनारों पर अर्थात नदी की ओर किसी भी तरह की कोई रेलिग निर्मित नही की गई है। साथ ही पुल की चौडाई वाहनों एवं राहगीरों के आवागमन हेतू पूर्णतः अपर्याप्त भी है । पुल लग्भग 12 चौड़ा और ४० फुट लम्बाई का है। इस पुल से गिरकर कई लोगो की मौत तक हो चुकी है।