बैतूल। नवतपे के दूसरे दिन बैतूल में आज फिर तापमान में फिर उछाल आया है। यहां पारा शनिवार से .6 डिग्री बढ़कर 41.8 पर पहुंच गया।जबकि कल यह 41.2 पर था। आसमान पर बादलों और हवाओ के चलने के बावजूद आज तापमान कल शनिवार से अधिक दर्ज किया गया। 

 

 आज नवतपे के दूसरे दिन भी मौसम खुश्क होने से गर्मी का पारा ऊपर चढ़ा रहा । दोपहर में खासी तपन से लोग परेशान रहे । दोपहर तीन बजे के बाद सूरज के ढलने के साथ ही गर्मी में कमी महसूस की गई। हालाकि आज आसमान पर बदली भी थी और हवाएं भी चल रही थी।लेकिन हीट वेव के थपेड़ों से गर्मी का अहसास बढ़ता रहा। आज भी दोपहर में तेज गर्मी के अहसास की वजह से लोग काम ही घरों से निकले।जिसकी वजह से कई बार सड़के सूनी भी नजर आई। जो लोग बाहर निकले भी।वे धूप से बचने का इंतेजाम करके ही सड़क पर नजर आए। हालाकि इससे भी गर्म दिन पिछला शुक्रवार रहा है।जब पारा इस सीजन में सबसे ज्यादा 42.4 दर्ज किया जा चुका है। इधर मौसम विभाग ने पूरे मध्यप्रदेश में हीट वेव का एलर्ट जारी किया हुआ है।

 

बता दे की बैतूल में शुक्रवार इस गर्मी सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा छलांग लगाकर 42.4 पर पहुंच गया था। इसने पूरे दिन जबरदस्त तपन का अहसास कराया था। इस गर्मी के सीजन में पिछले 7 और 14 मई को भी पारा सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री दर्ज किया गया था।

न्यूज़ सोर्स : Summer season