Funny jokes :- हंसी-मजाक के साथ पूरे दिन तनाव से रहोंगे दूर

1.पति: तुम एक चीनी के दाने के बराबर हो।
पत्नी: क्यों?
पति: क्योंकि तुम्हारे बिना चाय अधूरी है।🤣
2.संता: यार, तू तो बहुत ही लड़ाकू है, कभी किसी से हारता ही नहीं।
बंता: यार, मैं जब भी हारता हूँ, तो मैं बाहर से ही बोल देता हूँ, "तुम जीत लो, बाहर वाला वक्त बहुत खराब है।"
3.मैडम - क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए.
पप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया
मैडम - क्या तुम बेवकूफ हो?
पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा.🤣🤣🤣😜