बैतूल। बैतूल की दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने आईपीएल पर लगाए जा रहे सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफतार किया है।जबकि जबकि छ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

 

 

जिले के आमला में पकड़ाए एक आईपीएल सटोरिए के गिरफ्तारी के बाद एसपी निश्चल एन झरिया ने सभी थाना प्रभारियों को आईपीएल सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।उसी पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

 

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी

 

कोतवाली टी आई देवकरण डहरिया ने बताया की 

मुखबिर से मिली जानकारी मिली थी की lविनायकम स्कूल के सामने एक लडका मोबाइल में क्रिकेट मैच आईपीएल राजस्थान राईयल्स और सनराईज हैदराबाद की टीम का मैच देखकर रुपयों की हारजीत की बाजी मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेल रहा है। मौके पर पुलिस बल भेजे गया जहां एक युवक को पकड़ा गया।  जिसके पास मोबाईल को चैक करने पर

वह मोबाईल पर क्रोम एप का उपयोग कर आईडी बनाकर क्रिकेट आईपीएल मैच में रन व विकेट को लेकर रुपयों की हारजीत की बाजी लगाते पाया गया । युवक की शिनाख्त रंधीर प्रजापति पिता धनराज प्रजापति (34)  निवासी देशबन्दु वार्ड टिकारी बैतूल के रूप में हुई। जिसने पूछताछ में  होना बताया की  उसे उपलब्ध कराई आईडी उसने डीलिट कर दी है। जो उसे  अक्षय तातेड व शुभम पवार एवं उसका साथी हिमांशु दुबे के द्वारा 2000 रुपये नगद लेकर आईडी मोबाईल में बनाकर क्रिकेट मैच खिलवा रहा था।  आरोपी के मोबाईल में उपलब्ध क्रिकेट ओनलाईन मैच की स्क्रीन शाट जप्त कर उसके खिलाफ सट्टा  एक्ट में कार्रवाई की गई है।पुलिस ने इस मामले में आईपीएल मैच खिलाने के लिये आरोपी अक्षय तातेड व शुभम पवार एवं उसका साथी हिमांशु दुबे के खिलाफ धारा 109 IPC का मामला दर्ज। किया है। 

 

गंज पुलिस ने भी पकड़े दो सटोरिए

 

              

                   गंज पुलिस के एसआई वंशज श्रीवास्तव ने बताया की उन्हे भी  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पीएचई आफिस के पास गंज बैतूल में दो लड़के, अपने दोनो मोबाइल से क्रिकेट मैच सनराईजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रायल्स पर आईपीएल सटटा लिख कर हिसाब किताब कर रहे है,खिलाडियो पर चौके-छक्के लगाने वालो पर आनलाईन फोन पे के जरिए पैसो का दावं लगाकर हारजीत का खेल सटटा पर्चा लिख रहे है । गंज थाना पुलिस ने मौके पर रेड की तो दो लडके फोन पर बात करते हुये डायरी पर सटटा लिखते दिखे। वे पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस स्टाफ कि मदद से घेराबंदी कर पकडा गया।। पकड़े गए युवकों में   रोहित पिता रामप्रसाद झरबडे ,मानस नगर पटेल वार्ड सदर और उसका भाई  मुकुल पिता रामप्रसाद झरबडे मिले। उनके पास से एक सैमसंग कपंनी का मोबाइल जिसमे 8839310511 नंबर की सिम एक आईफोन जिसमे 8349487030 सिम लगी हुई थी। जिसमे 2 लाख रूपये का ट्रांजैक्शन होना पाया गया।   मुकुल पिता रामप्रसाद झरबडे नि0मानस नगर पटेल वार्ड के कब्जे से एक आईफोन जिसमे 6265500681 कि सिम लगी हुई, जिसमे 70 हजार रू0 का ट्रांजैक्शन होना पाया गया।  दोनो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।  जिन्होने अपने-अपने मैमो में बताया  कि यश गिद,जयदीप यादव एवं अन्य  के आदेश पर मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच पर सटटा लिख रहे थे।  पुलिस ने दोनों को गिरफतार कर लिया है जबकि यश गिद,जयदीप यादव एवं अन्य  की तलाश की जा रही है ।