बैतूल। बैतूल में आज  तेज गर्मी ने लोगो को बेहाल कर दिया।आज इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। पारे ने गुरुवार की तुलना में सवा डिग्री की छलांग लगाते हुए 42.4 डिग्री पर तपन को पहुंचा दिया। इससे लोग बेहद तपन और गर्मी का अहसास करते रहे।। 
 
 इस गर्मी के सीजन में पिछले 7 और 14 मई को पारा सबसे ज्यादा 41.2 डिग्री दर्ज किया गया था।लेकिन आज इसमें और भी सवा डिग्री की उछाल दर्ज की गई। आज दिन की शुरुआत से ही लोग गर्मी का तेज अहसास करते रहे।दिन चढ़ते चढ़ते यह चुभन और तेज होने लगी।दोपहर में पारा इतना चढ़ा की लोगो की बाहर खुले में निकलने की हिम्मत भी जवाब दे गई। इससे सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।कामकाजी लोग ही बाहर नजर आए।जबकि अधिकांश लोगों ने ठंडक में आराम तलाशने की कोशिश की। यहां गुरुवार पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया था। जो आज बढ़कर 42.2 पर पहुंच गया। 
कल शनिवार से शुरू हो रहे नवतपे के साथ इसके और आग बरसाने की संभावना जताई जा रही है। हालाकि अब तक के ट्रेक रिकॉर्ड के लिहाजा से देखा जाए तो नवतपे में बदली छाने के बाद कई बार बारिश का मौसम भी बनता रहा है। हालाकि मौसम विभाग ने पूरे मध्यप्रदेश में हीट वेव का एलर्ट जारी किया है।
 
 
अगले पांच दिन यही रहेगा हाल
 
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान 40 से 49 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अगले 5 दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। इन राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
 
राजस्थान के पाली में शुक्रवार को गर्मी से मां-बेटे की मौत हो गई। राज्य में लू और गर्मी की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत चुकी है। हालांकि, सरकार ने अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। राज्य के फलोदी 49, बाड़मेर और जैसलमेर शहर में तापमान 48 डिग्री के पार रहा। ज्यादातर शहरों में गुरुवार की रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।