बैतूल। मुल्ताई विधानसभा क्षेत्र के छ मतदान दलों को लेकर बैतूल लौट रही बस में आग से चार ईवीएम मशीनों से जुड़ी अलग अलग सामग्री जल गई है।जबकि दो केंद्रों की मशीन सुरक्षित है।जिला प्रशासन ने घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।अब आयोग तय करेगा कि इन केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाए या नहीं। बैतूल प्रशासन अब आयोग के फैसले का इंतजार कर रहा है।

 

ऐसे हुआ हादसा

 

मुल्ताई विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 23 में रजा पुर, डूडर रैय्यत ,गेंहू बारसा,गेंहू बारसा,चिखली ,कुंदा रैय्यत कुल छ मतदान केंद्र स्तिथ है।।मासोद पुलिस चौकी के तहत आने वाले इन गांवों में आज मतदान के बाद मतदान दल केपिटल रोडवेज की बस क्रमांक एमपी 48 पी 9248 के जरिए बिस्नूर ससुंद्रा मार्ग से बैतूल आ रहे थे। इसी बीच गांव सोनोरा के पास अचानक बस के स्टीयरिंग और इंजिन के पास आग लग गई।यह आग इतनी तेजी से फैली की बस में सवार मतदान कर्मियो को बस के गेट से उतरने।का।मौका ही नही मिला। बस में फैलती आग को देखकर हड़बड़ाए मतदान कर्मी खिड़कियां तोड़कर बस से कूद पड़े। इस बीच दल ने ईवीएम मशीनों को बचाने का।प्रयास भी किया। लेकिन इनमे किसी को बैलेट यूनिट तो किसी का कंट्रोल यूनिट और वीवी पैंट जल गया। बस में सवार 39 कर्मचारी इस हादसे से सकते में आ गए और उन्होंने घटना की जानकारी सेक्टर अधिकारी को दी।

 

बस से कूदकर बचाई जान 

 

पीठासीन अधिकारी मुन्ना लाल ने बताया की मतदान दल के कर्मियो ने बस की खिड़की से कूदकर जान बचाई। कुछ दल की मशीन जल गई।उनके साथ रखा सामान बैग जल गए। जैसे तैसे बस कूदकर हमने जान बचाई।छ मतदान दलों के पास बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट और वीवी पैंट यूनिट थी। मेरी बीवी पेट,मत पत्र ,सील वगैरह जल गई। बस को ड्राइवर प्रकाश पवार चला रहा था। घटना करीब 11 बजे हुई।

 

आगजनी की रिपोर्ट दर्ज

 

इस।मामले में।पुलिस ने मुन्ना लाल की रिपोर्ट पर साईखेड़ा थाने में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की है। एसडीओपी मुल्ताई एसपी पाल को घटना की जांच सौंपी गई है। उन्होंने बताया की घटना के संबंध में सभी पहलुओं की जांच की जायेगी। फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी इसमें मदद ली जायेगी। 

 

चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

 

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया की मुल्ताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 275,276,277,278,279,280

की कुछ सामग्री जली है।मतदान दल पूरी तरह सुरक्षित है। लोग कांच तोड़कर बस से निकले।।दो मतदान केंद्र की मशीन पूरी तरह सुरक्षित है। चार केंद्रों में से कुछ के सीयू, बीयू, बीवी पेट जला है।चुनाव आयोग और सीईओ मध्यप्रदेश को रिपोर्ट भेज रहे है आब्जर्वर को भी रिपोर्ट दी है। आयोग से निर्देश आने के बाद चार मतदान केंद्रों को लेकर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

 

किसी की कोई गलती नही महज घटना

 

कलेक्टर ने कहा की यह सिर्फ घटना है।बस लंबा सफर तय कर चुकी थी। अचानक स्टीयरिंग और इंजिन के पास आग लगी।तेजी से फैली। यह सामान्य घटना है।इसके पूछे किसी की कोई दुर्भावना नही थी। इसलिए किसी की रिस्पांस बिलिटी भी तय नहीं कर सकते। नया वाहन था। ड्राइवर और वाहन मालिक को कोई दोष नही दे सकते। बस से कूदने के कारण एक व्यक्ति को सामान्य चोट आई है।।

 

ये मतदान दल आ रहे थे।

 

डूडर रैय्यत

रजा पूरा रैयत

गेंहू बरसा 2

278 गेंहू बारसा

279 कुंदा रैय्यत

280 चिखली 

इनमे गेंहू बारसा के दोनो केंद्रों की मशीन सुरक्षित है। 

 

 

प्रशासन की रिपोर्ट के इंतजार

 

घटना के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया की कलेक्टर से घटना के संदर्भ में चर्चा हुई है। उन्होंने अभी किस मतदान केंद्र की कौन सी मशीन जली है।इसका विवरण नही दिया है।वे प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। 

 

हादसे को देख कर्मचारी सदमे में 

 

इस घटना के बाद बस में सवार सभी मतदान कर्मी बदहवास जैसी हालत में है।कलेक्टर ने सभी को मतदान सामग्री एकत्रीकरण स्थल जे एच कालेज में पृथक से बैठाकर उनसे पूछताछ की है। दल के कर्मियो को ढांढस बंधाया गया है। सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित है।।

 

मुल्ताई ,बैतूल बाजार की फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

 

यह घटनास्थल बैतूल से लगभग 50 किमी दूर है। मौके पर पहुंचने के।लिए हाइवे से ससुंदरा ,खेड़ी कोर्ट होकर जाना होता है।लेकिन रास्ते।में पड़ने वाले फीडर मार्गो की वजह से भ्रम बनने से अधिकारी जल्दी मौके पर नही पहुंच सके। फायर ब्रिगेड को भी मौके।पर पहुंचने में समय।लगा।यह जब तक पहुंची तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।।कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी निश्छल न झरिया ने भी मौके का मुआयना किया। उन्होंने आवश्यक निर्देश देकर दूसरी बस के जरिए दल को बैतूल पहुंच वाया। जली बस को क्रेन के जरिए उठाकर साईखेड़ा थाना भेजा गया है।