लखनऊ एयरपोर्ट पर 11 जुलाई तक रात में विमानों का संचालन बंद, एक दर्जन से अधिक उड़ानों पर असर
लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रात के दौरान विमानो का संचालन बंद हो गया है। एयरपोर्ट पर रनवे की देखभाल से जुड़े कार्य होने के चलते इसे रात में बंद किया गया है। दूसरी तरफ एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है कि 21 अप्रैल की आधी रात से घरेलू उड़ान का संचालन पूरी तरह टर्मिनल-3 से होने लगेगा।
अमौसी स्थित एयरपोर्ट के रनवे पर अनुरक्षण कार्य होने जा रहा है। इस वजह से 18 अप्रैल से लेकर 30 अक्तूबर तक अगला श्नोटम एयरपोर्ट की ओर से जारी किया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि रनवे से जुड़े कार्य 11 जुलाई तक होंगे। यानी 18 अप्रैल से 11 जुलाई तक रात में उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट पर आवाजाही नहीं कर सकेंगी। नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन, रात 9ः30 बजे से सुबह 5ः30 बजे तक व ऐप पर किया गया है। एयरपोर्ट अथारिटी को दी गई सूचना के अनुसार निजी प्रबंधन इस दौरान रनवे यानी हवाई पट्टी पर मरम्मत और इसे किनारों की ओर मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगा। ऐसे में एक दर्जन के करीब उड़ानों पर असर पड़ा है। वहीं, आठ उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं।