सड़क हादसा : तमिलनाडु के तिरुपुर में कार-बस की हुई जोरदार टक्कर, 3 महीने की बच्ची सहित पांच की मौत
तमिलनाडु के ओलापलायम के पास एक कार और बस की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में एक ही परिवार को 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग थिरुकादैयुर में एक मंदिर से लौट रहे थे, तभी तिरुपुर से तिरुचिरापल्ली जा रही राज्य सरकार की एक बस विपरीत दिशा में आ गई और आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओलापलायम के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए।
नल्लीकुंडन नगर के 60 वर्षीय चंद्रशेखरन, उनकी 57 वर्षीय पत्नी चित्रा, उनकी बड़ी बहू अरुविविथ्रा, 30 वर्षीय, उनकी तीन महीने की बेटी और उनका छोटा बेटा 26 वर्षीय इलावरासन, जो कार चला रहा था, की टक्कर के तुरंत बाद ही मृत्यु हो गई।
चंद्रशेखरन के बड़े बेटे और अरुविविथ्रा के पति शशिधरन को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।