कांग्रेस की गारंटी भारत की आवाज है, लोगों की राय को ध्यान में रखकर बनाई गई गारंटी है- राहुल गांधी
मुंबई । कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चलने के बाद मुझे भारत को करीब से देखने का मौका मिला। इस यात्रा से मुझे एहसास हुआ कि भारत उससे अलग है जैसा मैंने सोचा था। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करके देखा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है, इसलिए मैंने दूसरी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा। इस यात्रा से पांच तत्वों की गारंटी हुई। यह गारंटी कांग्रेस पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी की नहीं है, बल्कि यह भारत की आवाज है, लोगों की राय को ध्यान में रखते हुए यह गारंटी दी गई है, ऐसा सांसद राहुल गांधी ने कहा. मुंबई में आयोजित न्याय संकल्प सभा में बोलते हुए सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ये गारंटी लोगों से पूछकर और सबकी राय मानकर दी है. भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि सब कुछ ऊपर से आता है. बीजेपी में केंद्रीकृत व्यवस्था है. नरेंद्र मोदी जैसा कहते हैं, वैसा ही सब चलता है. आरएसएस और उनके अनुसार ज्ञान एक ही व्यक्ति के पास है, मजदूरों, किसानों को कुछ समझ नहीं आता। उन्हें लगता है कि बेरोजगारों को कुछ नहीं पता. एक किसान के पास उतना ही ज्ञान है जितना देश के सबसे विद्वान वैज्ञानिक के पास। महिला बीडी कर्मियों के हाथों के हुनर की कद्र नहीं है, उन्हें सहारा देने की जरूरत है, उनकी आर्थिक मदद करें, फिर फर्क देखें, मेक इन इंडिया उनके हाथों से होता है। भारत नफरत का नहीं बल्कि प्यार का देश है. भारतीयों के डीएनए में सम्मान, प्यार प्रचुर मात्रा में है। भारत दुनिया का पहला देश है जिसने आजादी की लड़ाई प्यार से लड़ी। दक्षिण अफ्रीका को भारत से आजादी मिली, गांधीजी के दर्शन और निर्देशन से ही दक्षिण अफ्रीका को आजादी मिली। अगर भारत प्यार का देश है तो इसमें नफरत की इजाजत क्यों है? तो इस नफरत का कारण अन्याय है. गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। देश में केवल दो से तीन प्रतिशत लोगों को न्याय मिलता है, न्यायपालिका उनके लिए काम करती है, सरकार काम करती है, सभी संस्थानों में उनका स्थान है, लेकिन 90 प्रतिशत लोगों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। राहुल गांधी ने ये सवाल उठाया कि जब किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा आया तो कहा गया कि कर्जमाफी से किसान आलसी हो जाएगा, उसकी आदत बदल जाएगी, इसलिए 20-22 लोगों का कर्जा माफ कर दिया तो 16 लाख करोड़ रुपये माफ हो गए. गरीबों, आदिवासियों, पिछड़ों, वंचितों, किसानों से पैसा वसूल कर 20-22 अमीरों के घर भरे जा रहे हैं। आगे राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं चले, बल्कि भारत के करोड़ों लोग चले, मैं करोड़ों लोगों की भावनाओं में से एक हूं। इस यात्रा की ताकत देश की जनता है और हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी है। यह मोदी-राहुल, भाजपा-कांग्रेस के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश की प्रकृति में मौजूद दो आत्माओं के बीच की लड़ाई है। एक भावना कहती है कि भारत को केंद्र से, ऊपर के आदेश से चलाया जाना चाहिए, और दूसरी भावना कहती है कि इसे विकेंद्रीकरण और सभी की राय को ध्यान में रखते हुए चलाया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, डरो मत, बीजेपी सत्ता में आएगी और संविधान में बदलाव करेगी लेकिन बीजेपी ऐसा कुछ नहीं कर सकती और उन्हें इतना खतरा नहीं है लेकिन सच्चाई और भारत हमारे साथ है। सांसद राहुल गांधी ने सुबह मुंबई में मणि भवन जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और फिर अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाली। राहुल गांधी के साथ महासचिव प्रियंका गांधी, महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी, अभिनेत्री स्वरा भास्कर एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी थे। पदयात्रा के बाद न्याय संकल्प सभा का आयोजन किया गया.