शाहपुर ।सचिन शुक्ला। गत सोमवार   ब्लॉक मुख्यालय पर हाईस्कूल मैदान के पास 384.16 लाख की लागत का पचास सीटर  शासकीय  छात्रावास भवन के लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम को  लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित नही किए  जाने की लेकर  विवाद उठ खड़ा हुआ है।    भाजपा कार्यकर्ताओं  पदाधिकारी ने  व्हाटएप  ग्रुप "भाजपा ब्लॉक शाहपुर "  पर सोमवार को   छात्रावास  बिल्डिग लोकार्पण कार्यक्रम  में   आमंत्रित  नही किए जाने पर अपना अपना विरोध दर्ज किया   ।

कुलदीप चौधरी  ने लिखा 

हमारा नाम नही है ।

हमे विभागीय आमंत्रण भी नहीं था । हमारे परिवार उक्त स्थान के लिए इतना बड़ा समर्पण किया न हमे सूचना न हमारा नाम पत्थर पर इतना समर्पण के बाद

हमारे जनप्रतिंधियो को ध्यान रखना इन बातो का चाहिए ।और एक बात ध्यान रखे कोई भी नेता हो और जनप्रतिनिधि हो यदि सिस्टम से नहीं चलेंगे तो हम विरोध करेंगे खुलकर करेंगे ।।

यदि हमारी नही तो फिर किसी की नही ध्यान रहे

 

सुधीर नायक ने विरोध में लिखा की  पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधि और नेताओं की तो कोई पुंछ परख  ही नहीं है ।

जिले में देख लो लायकों को कोई पद नहीं देते हैं जो उनको पसंद आता है उसको दे देते पिछड़ा वर्ग वालों को तो साइड कर दिया जा रहा है । क्योंकि पार्टी में आजकल पिछड़े वर्ग के नेताओं के अनदेखी बहुत हो रही है जो लायक है उनको भी नहीं पूछा जा रहा है