आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं छपा ताे नाराज जनपद अध्यक्ष , बोले मैं कोरकू आदिवासी समाज से आता हूं इसलिए होता है अपमान

शाहपुर ।सचिन शुक्ला। शासकीय मॉडल स्कूल के प्रांगण में बुधवार को 100 सीटर बालक बालिकाओं के छात्रावास का लोकार्पण होने जा रहा है । अतिथियों को नवनिर्मित छात्रावास के आमंत्रण पत्र मंगलवार को वितरित किए गए । अतिथियों को वितरित आमंत्रण पत्र में आदिवासी जनपद पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर मवासे का नाम न छपने से वह नाराज हो गए। उन्होंने कहा हर बार उनका अपमान होता है। छात्रावास के लोकार्पण कार्यक्रम में बुधवार को उपस्थित होने से जनपद अध्यक्ष शिव शंकर मवासे ने इंकार कर दिया वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे । शिव शंकर मवासे ने कहा जनपद अध्यक्ष होने के बाद भी आमंत्रण पत्र में नाम नही है तो मंच पर कैसे बैठ सकते हैं। हम लगातार अपने आपको सरकारी कार्यक्रम में इस तरह नजर अंदाज करने के कृत्य से अपमानित महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित भी किया गया था। अतिथियों में जनपद अध्यक्ष का नाम नहीं होने पर विरोध जताते हुए श्री मवासे ने कहा कि पार्टी समर्थित जनपद अध्यक्ष होने के नाते कार्ड में नाम होना था। शिव शंकर मवासे ने कहा की कल सोमवार को भी एक सरकारी पचास सीटर सीनियर बालक छात्रावास लोकार्पण के कार्यक्रम में मुझे सूचना तक नही दी वही मंगलवार को इस कार्यक्रम में मेरा नाम आमंत्रण कार्ड में नही लिखा गया । मैं आदिवासी में कोरकू समाज से आता हूं । विगत दो दिनों से सरकारी कार्यक्रमों में मुझे अपमानित किया जा रहा है । मुझे मेरे और मेरे कोरकू समाज के सम्मान के लिए अपनी लड़ाई शासन प्रशासन से रोड पर आकर लड़ना पड़ेगा ।बार बार मुझे अपमानित कर नीचा दिखाया का प्रयास किया जा रहा है ।