बैतूल। चुनावी बयार में पार्टियों से पलायन के मामले अक्सर सामने आते है। आज भी ऐसी ही कवायद बैतूल में देखने को मिली जान तीन गांव के तीन दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 

 

विधायक कार्यालय के मुताबिक मंगलवार बैतूल विधान सभा के ग्राम भारत भारती और मरामझिरी के रहने वाले लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान श्री डागा ने ग्रामीणों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद ग्रामीणों से ग्राम में होने वाली सुविधाओं पर लंबी चर्चा की। श्री डागा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ग्रामीण बिल्कुल भी चिंता ना करें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके ग्राम में वो हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिनकी ग्रामीणों को अनिवार्य आवश्यक है। कांग्रेस में शामिल होने वालों में। वालों में मरामझिरी से राकेश धुर्वे, हिमांशु हुरमाड़े, रवि धुर्वे, राहील सेन, सागर धुर्वे, मोती धुर्वे, आलोक काकोड़िया, बलराम कुंभरे, करतार वरकड़े, राहुल इवने एवं शिवम काकोड़िया शामिल है, इसी तरह ग्राम भारत भारती से भूरा विश्वकर्मा, गजानंद चौधरी, रोशन चौकिकर, विजय पंवार, जुगलकिशोर, आकाश पंवार, सुभम पंवार एवं धर्मेन्द्र राजपूत शामिल है। ग्राम टिगरिया से अभय पंवार, रोहित पंवार, रितेश मर्सकोले तथा ग्राम जामठी से राहुल आसरेकर प्रमुख है। इसी तरह ग्राम कुम्हारटेक से भरत सूर्यवंशी, सोनू सहाने, मोहित यादव, हेमराज यादव, कैलाश कास्दे, सुनिल कास्दे, लक्ष्मण बाबा, निखलेश बारस्कर, पवन यादव, संजय यादव, नितेश यादव एवं अभिनय यादव ने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया।