मोबाइल लूटने वाले 3 गिरफ्तार, लूट के 38 मोबाइल बरामद
गाजियाबाद| गाजियाबाद पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान टीला मोड़ थाना क्षेत्र में तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे हुए 38 मोबाइल बरामद हुए हैं। इनके पास से एक तमंचा और एक बाइक भी बरामद की गई है। जिससे यह लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर मोबाइल लूटे गए हैं। जो लोगों से मोबाइल लूट लिया करते थे। इन पर मोबाइल लूट के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना टीला मोड़ पुलिस ने तीन अभियुक्तगणो शादाब, आसिफ और नौशाद को एक नाजायज तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस, लूट से सम्बन्धित एक मोबाईल फोन तथा 38 अन्य मोबाइल फोन व लूट की घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीती रात पुलिस ने थाना टीला मोड़ में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है और इनकी निशानदेही पर ही मोबाइल फोन बरामद किया है पुलिस ने जमीन के अपराधिक विवरण की जानकारी की तो पता चला कि इन पर करीब डेढ़ दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। यह बदमाश राह चलते राहगीरों से तमंचा दिखाकर उनके मोबाइल लूट लिया करते थे और फरार हो जाते थे बीते दिनों उन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को लेकर आतंक मचा रखा था।