Logo
ब्रेकिंग
बैतूल: डेम में डूबने से 40 वर्षीय राजमिस्त्री की मौत, कारणों की जांच जारी वन ग्राम कुप्पा में खेतों में गिरे बम,ग्रामीणों में दहशत संजय सरदार यादव बने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह इवने प्रदेश महासचिव निर्वाचित, युवक का... कमिश्नर ने जांची मंडी की व्यवस्थाएं,भावांतर खरीद का जायजा लिया आमला कोर्ट में एडीजे तपेश कुमार दुबे का निधन । ट्रेवल विजिट के दौरान हार्ट अटैक आया मां माचना जयंती पर दीपदान कार्यक्रम, मंत्री उइके बोले – माचना नदी का जल और तट रहे स्वच्छ* पूर्व विधायक मंगलसिंह का वीडियो वायरल। युवकों से हुई कहा सुनी आमला में नाबालिग के अपहरण की झूठी निकली कहानी,छात्र ने रचा ड्रामा बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल कल चुनरी यात्रा के दौरान भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध, पूर्व विधायक निलय डागा करेंगे यात्रा का नेतृ...
Header Ad

2 हजार आबादी वाले इस गांव में जाने का नहीं है कोई रास्ता, किराए पर जमीन लेकर आती है बारात; हिन्दू-मुस्लिम का भी है विवाद

बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी क्षेत्र से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. क्षेत्र के भुतहा पंचायत वार्ड 8 के करीब 2000 की आबादी वाले गांव में कोई बारात लाने को तैयार नहीं है. गांव में चलने के लिए एक रास्ता भी मयस्सर नहीं हैं. हालात यह है कि रास्ता न होने के वजह से कोई इस गाँव मे शादी भी करना नहीं चाहता हैं. गाँव वालों को अपने घरों तक बारात को लाने के लिए जमीन वालों से फसल की क्षति पूर्ति कर 2 दिनों के किराए पर रास्ता लेना होता है

गाँव के बुजुर्ग बताते है कि वे लोग बाप-दादा के समय से निजी रास्ते का उपयोग करते आ रहे हैं. हालांकि बदलते समय मे जो दो समुदाय में कटुता फैली हैं, इसकी वजह से उन लोगों का रास्ता अब रोक दिया गया हैं. ऐसे में अब उनके पास आने जाने का थोड़ा भी रास्ता था, वह भी बंद हो गया हैं. इसको लेकर प्रशासन ने कई बार नापी कराया, मगर उन लोगों को आज तक चलने के लिए रास्ता नसीब नहीं हुआ है. सभी ग्रामीण ने इसको लेकर पूर्णिया डीएम को आवेदन भी दिया है.

हिन्दू-मुस्लिम का रंग देने की हो रही कोशिश

रास्ता बंद करने वाले दूसरे समुदाय के लोगों का तर्क है कि पहले के जमाने में कई जमीन खाली रह जाती थी, जिस पर लोग आवागमन करते थे. हालांकि अब जमींदारों का भी परिवार बड़ा हो गया है. हिन्दू समुदाय के लोग जिधर से रास्ता की माँग कर रहे हैं,वह किसी और के हिस्से में है. ऐसे में अगर वह जमीन दे देगा तो उनके पास कोई जमीन नहीं बचेगी. हिन्दू समुदाय को अन्य जगह से रास्ता दिया जा रहा है, मगर वे लोग रास्ता लेने को तैयार नहीं हैं. मामले को हिन्दू-मुस्लिम का रंग देने की कोशिश की जा रही है.

लिखित में दी जा चुकी है शिकायत

हालांकि रास्ता का यह विवाद कोई नया नहीं हैं. कई बार लोगो ने बायसी प्रशासन को इसकी लिखित शिकायत की है. वहीं अब जिलाधिकारी को भी आवेदन देकर जिला प्रशासन के संज्ञान में बात आ गई है. प्रशासन को भी चाहिए कि जल्द पहल कर रास्ता विवाद को सुलझाया जाए, नहीं तो जिस तरह लोगो ने हिन्दू-मुस्लिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया हैं, इससे आने वाले समय में यह मामला प्रशासन के लिए गले की फांस बन जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.