Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

100-200 रुपये में रूम… नासिक के इस कैफे में चल रहा था ‘गंदा खेल’, MLA ने मारा छापा, इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां

महाराष्ट्र के नासिक में एक कैफे में गलत काम हो रहे थे, जिसकी कई दिनों से शहर में चर्चा थी, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज किया. इसके बाद जब कैफे की जानकारी विधायक देवयानी फरांडे को हुई तो वह कैफे पर छापा मारने पहुंचीं. उनके पीछे-पीछे पुलिस भी पहुंची. वहां कई लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

नासिक जैसे सांस्कृतिक शहर के कैफे में गलत काम चल रहा था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि अब जब इस मामले की जानकारी भारतीय जनता पार्टी की विधायक देवयानी फरांडे को मिली और वह मौके पर पहुंची. उन्होंने खुद कैफे पहुंचकर वहां छापा मारा तो पुलिस भी पहुंच गई. विधायक देवयानी फरांडे कैफे में पहुंची और कैफे का आलम और वहां हो रहे काम को देखकर वो हैरान रह गईं.

हर घंटे के हिसाब से कमरे का चार्ज

राज्य के कई शहरों में कैफे खोले जा रहे हैं और वहां लड़के-लड़कियों को एंट्री दी जा रही है. ज्यादातर कैफे में हर घंटे के हिसाब से चार्ज लेकर लड़के-लड़कियों को कमरे दिए जा रहे हैं. कमरों में अंधेरा करने के लिए पर्दे लगाये जाते हैं. राज्य पुलिस प्रणाली इन सभी बातों को जानती है, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. विधायक देवयानी फरांडे को नासिक के ‘ए’ मोगली नाम के कैफे में अनियमितताओं की जानकारी मिली थी, जहां वह खुद पहुंची और छापा मारा.

100-200 रुपये में कमरे

देवयानी फरांडे को कैफे पहुंचने पर पता चला कि वहां युवा लड़के-लड़कियों को 100 से 200 रुपये में कमरे दिए जा रहे हैं. विधायक फरांडे के मौके पर पहुंचने पर पुलिस भी कैफे में पहुंच गई थी. पुलिस ने एक कैफे में अश्लील हरकतें करने के आरोप में कई लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया. अब हिरासत में लिए गए लड़के-लड़कियों के माता-पिता को थाने बुलाया जाएगा और समझाया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.