Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

पहले पीटा, फिर सेल्समैन को टांग ले गए बदमाश; शराब दुकान में बदमाशों का तांडव

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित शराब दुकान से बदमाशों ने एक सेल्समैन का अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. रात 9 बजे कुछ लोग शराब दुकान पर पहुंचे और मुफ्त में शराब की मांग की. सेल्समैन ने देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उनको धमकी दी और वहां से चले गए. लेकिन कुछ घंटे बाद, रात 11 बजे के करीब, वही बदमाश फिर लौटे और दुकान के दोनों सेल्समैन के साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने एक सेल्समैन का अपहरण करके फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही दमोह पुलिस घटना स्थल पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की पहचान करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, कुछ बदमाश नामजद हैं और उन्हें दूसरा सेल्समैन पहचानता है.

क्या बोले थाना प्रभारी?

थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सेल्समैन को बचाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. साथ ही, आरोपियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पीड़ित सेल्समैन को सुरक्षित छुड़ा लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस प्रशासन पर भी अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.