Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

पर्यावरण संरक्षण-ब्लड डोनेशन… शादी के 7 वचनों का मतलब समझाया; ऐसा शादी का कार्ड देखा क्या?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक परिणय पत्रिका (शादी का कार्ड) जमकर वायरल हो रही है, जिसे जो भी देख रहा है वह इस पत्रिका की तारीफ किए बिना नहीं रुक रहा है. इस पत्रिका की विशेषता कुछ ऐसी है कि पत्रिका में शादी समारोह के सभी कार्यक्रम की जानकारी होने के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम की विशेषता को अच्छे तरीके से समझाया गया है. इस विवाह पत्रिका को पसंद करने का दूसरा कारण यह भी है कि इस कार्ड में वर्ष भर के कैलेंडर के साथ ही तीज-त्यौहार और रक्तदान करने का संदेश भी दिया गया है.

भोपाल के रहने वाले आदेश और रायसेन की रहने वाली सौम्या की शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस शादी के कार्ड के वायरल होने के कारण इसका अन्य सभी कार्डस् से भिन्न होना है. परिणय पत्रिका में शादी समारोह के आयोजनों के साथ ही सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से समझाया गया है. चाहे वह माटी पूजन हो, गणेश पूजन, हल्दी-मंडप, माता पूजन हो या फिर विवाह संस्कार, इस परिणय पत्रिका में शादी के सभी वचनों के बारे में भी अच्छे तरीके से समझाया गया है.

रस्मों के महत्व की दी गई जानकारी

इस पत्रिका में यह बताने का प्रयास किया गया है कि विवाह समारोह में की जाने वाली इन रस्मों का आखिर क्या अर्थ है. वैसे तो यह पूरी परिणय पत्रिका ही विशेष है, लेकिन इसमें तुलसीदास के द्वारा 600 साल पहले तैयार की गई एक गाइड भी प्रकाशित की गई है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस पत्रिका में रामचरित्रमानस के श्लोक के माध्यम से अपनी हर समस्या का समाधान मिलने की बात कही गई है

रक्तदान का दिया संदेश

इसके साथ ही पूरे साल भर में आने वाले तीज-त्यौहार, मैजिक कैलेंडर, दिन रात का चौघड़िया और रक्तदान महादान का संदेश भी दिया गया है. इस शादी की पत्रिका में शादी के 7 वचनों के बारे में बताया गया है. अब तक ज्यादातर लोगों को शादी के सात वचनों के बारे में थोड़ी बहुत ही जानकारी होती थी, लेकिन यहां परिणाम पत्रिका उन सभी वचनों को फिर से याद दिलाती है, जो कि विवाहित युगल ने शादी के समय लिए थे.

पेड़ लगाने की कहीं बात

इस पत्रिका की विशेषता यह भी है कि इसमें एक पेड़ परिवार के नाम लगाने का संदेश दिया गया है. पेड़ लागाने के साथ-साथ आने वाले पीढ़ियाों की के बेहतर नींव रखने की भी बात कहीं गई है. सभी से इस संदेश के माध्यम से अपील की गई है कि वह अपने प्रियजनों एवं परिवार के सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.