Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

पत्नी को लगा दिया HIV का इंजेक्शन, पति पर आरोप; पीड़िता ने बताई आपबीती

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दहेज की मांग न पूरी करने पर एक महिला को उसके ससुराल वालों ने HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद से ही महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला के पिता ने कोर्ट में गुहार लगाई तो ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं.

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में रहने वाले शख्स ने 2003 में अपनी बेटी की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के जसवावला गांव के एक युवक से की थी. लड़की के पिता ने शादी में गाड़ी और नकदी दी थी, लेकिन युवक और उसके परिवार वाले इस दहेज से नाखुश थे. उन्हें छोटी गाड़ी नहीं बल्कि बड़ी गाड़ी स्कॉर्पियो और 25 लाख रुपए चाहिए थे. लड़की को ससुराल के लोग दहेज के लिए बार-बार परेशान कर रहे थे. मांग पूरी न करने पर एक बार तो उन्होंने लड़की को घर से बाहर तक निकाल दिया था.

दहेज के लिए कर रहे थे मारपीट

कुछ दिनों बाद गांव में बिरादरी की पंचायत में दोनों पक्षों के बीच फैसला हुआ और लड़की को वापसी ससुराल भेज दिया गया. हालांकि, फिर से महिला को दहेज के लिए तंग किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट भी होने लगी. परिजनों का आरोप है कि उसका पति और अन्य ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे. साथ ही उसे कुछ दवाइयां और इंजेक्शन दिए जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिवार का आरोप है कि महिला को HIV इन्फेक्शन वाला इंजेक्शन भी लगाया गया.

HIV संक्रमित पाई गई महिला

महिला की जब तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसका हायर सेंटर में चेकअप कराया गया तो वहां पर वह एचआईवी संक्रमित पाई गई. महिला के एचआईवी संक्रमित होने के बाद उसके पति का भी टेस्ट कराया गया, जो की नेगेटिव पाया गया. महिला के परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन वहां से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने कोर्ट में ससुराल वालों के खिलाफ याचिका दायर की.

परिवार ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कोर्ट ने पुलिस को ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामले में महिला के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसा किसी और के साथ न हो.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.