
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में नीलगायों से किसान परेशान है,क्योंकि खेतों में नुकसान पहुंचा रही हैं, वहीं सड़क हादसे का कारण भी बन रही है। रविवार सुबह कुकडेश्वर के पास मनासा रोड़ पर एक बोलेरो के सामने अचानक नीलगाय आ गई। बोलेरो का उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे, इन्हें मामूली चोंटे आई हैं, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मनासा अस्पताल भेजा गया है।
दो माह में दूसरी घटना
नीलगाय भी तेज स्पीड से रोड़ क्रॉस करती है, ऐसे में सडक पर चलने वाले वाहन से भिड़ंत हो जाती है, एक माह पहले रेलवी – देवली और बोरखडी के बीच सडक हादसा हुआ था, इसमें तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इसमें भी नीलगाय की मृत्यु हो गई थी। दो महिने पहले इसी रोड़ पर आठ वर्षीय बालक घायल हो गया था। बीते कुछ सालों में इस प्रकार की सडक दुर्घटना में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.