Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

एक करोड़ की फिरौती, 13 घंटे में मिला मासूम, 5 आरोपी अरेस्ट… ग्वालियर शिवाय किडनैपिंग केस की पूरी कहानी

ग्वालियर में बहुचर्चित शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय के अपहरण के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों भूरा और मोनू गुर्जर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. यह दोनों बदमाश ग्वालयर के भयपुरा गांव में किसी वारदात की फिराक में थे. इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इनकी घेराबंदी की. इस दौरान इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए इन्हें दबोच लिया.

इन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. फिलहाल इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों बदमाश शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के पुराने जानकार हैं. बता दें कि 13 फरवरी को मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में रहने वाले राहुल गुप्ता के 6 साल के बेटे शिवाय गुप्ता का दिन दहाड़े अपहरण हो गया था. वारदात के वक्त शिवाय अपनी मां आरती के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए घर से निकला था. इतने में बाइक पर आए बदमाशों ने आरती की आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया और शिवाय को लेकर फरार हो गए थे.

13 घंटे में हुई थी शिवा की बरामदगी

इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महज 13 घंटे के अंदर शिवा को मुरैना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में गांव काजी बसई से बरामद कर लिया था.इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की पहचान करते हुए भिंड, मुरैना और ग्वालियर में दबिश दे रही थी. इसी दौरान मुरैना पुलिस ने कुतवार रोड पर मुठभेड़ में राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर को पकड़ लिया था. इन बदमाशों ने वारदात से पहले रैकी की थी.इन दोनों बदमाशों के भी पैर में गोली लगी थी.

कर्ज चुकाने के लिए किया अपहरण

इसी बीच बुखवार को पुख्ता इनपुट के आधार पर पुलिस ने भूरा और मोनू गुर्जर की घेराबंदी की और इन्हें भी एनकाउंटर में दबोचा है. भूरा और मोनू आपस में चाचा भतीजे हैं और पीड़ित परिवार के करीबी हैं. बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय कर्जा लिया था, लेकिन व्यवसाय में घाटा हो गया. ऐसे हालात में कर्ज चुकाने के लिए उन लोगों ने शिवाय का अपहरण कर लिया.

एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले थे बदमाश

बदमाशों ने बताया कि शिवा के पिता से वह एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस इतनी सक्रिय हो गई कि उन्हें शिवाय को छोड़ कर भागना पड़ा. ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक शिवा के अपहरण में कुल 7 बदमाश शामिल थे. इनमें से अब तक पांच बदमाशों को पकड़ा गया है, जबकि दो बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.